Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो …!

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो …!

photo-4 (2)भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा चरिण का किया वर्णन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के मथुरा नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन महाराजा दत्तेंन्द्र के 24 गुरूओं की उपाख्यान करते हुए भगवान कृष्ण के परमस्नेही मित्र सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए व्यास जी ने कहा कि जिस वक्त भगवान कृष्ण संदीपन गुरू के आश्रम में बाल्यकाल में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे वहीं पर भगवान की कृपा गरीब ब्राह्मण पुत्र सुदामा पर पड़ी और उन्होंने उसे अपना मित्र मान लिया, गुरू माता के दिये हुए चने का वर्णन करते हुए कहा कि गुरू से कपट, मित्र से चोरी, कै हो निर्धन कै हो कोड़ी, भगवान से बिछड़े मित्र जब पत्नी के कहने पर भगवान कृष्ण के पास जब द्वारका पहुंचे तो पहरेदार से कहा कि कन्हैया से कह दो उनका मित्र आया है तो द्वारपालों ने उसे भगा दिया, बार-बार आग्रह करने के बाद एक द्वारपाल ने उक्त संदेश भगवान श्रीकृष्ण को सुनाया कि शीष पगा न झगा तन में प्रभु कोई दरिद्र ब्राह्मण आपको अपना मित्र बताते हुए अपना नाम सुदामा बता रहा है, यह नाम सुनते ही भगवान कृष्ण दरवाजे की ओर दौड़े, मित्र की दुर्दशा देख भगवान ने गले भर कर उसे राजमहल में लाकर सिंहासन पर बैठाया और नैनों की रसधार से सुदामा के चरणों को धोया, सुदामा और कृष्ण की मित्रता का विवरण सुनकर पांडाल में बैठे श्रोतागढ़ की आंखें भर आईं कि मित्रता हो तो सुदामा और कृष्ण के जैसी हो, आज के मित्र तो स्वार्थी होते हैं जो मात्र स्वार्थ सिद्वी ही करते हैं। रात्रि बेला में बम्बई से पधारे कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण, ग्वालबाल के द्वारा ब्रज की होली पुष्प वर्षा के साथ हुई पूरे कथा पांडाल में होली की धूम मची, एक दूसरे पर फूल-गुलाल व अबीर लगाया, संगीतमय धुन पर आज ब्रज में होली रे रसिया आदि होली भजनों का गुणगान हुआ। पांडाल में ऐसा लग रहा था कि फागुन माह की होली आज ही खेली जा रही हो। इस दौरान आयोजक सीतारानी पत्नी देवीचरन अग्रवाल, रेनू पत्नी उमाशंकर अग्रवाल, अलका सन्तोष अग्रवाल, दिव्या हेमंत अग्रवाल (बल्लू) के साथ, प्रतोश कुमार अग्रवाल (उमंग), शालिनी-अंकुर सिंघल, सारिका पत्नी संजीव कुमार गुप्ता (सोनी), विवेक गुप्ता, अंजू पत्नी मुकेश अग्रवाल, अशोक डायमंड, विशाल माहेश्वरी, संजय अग्रवाल, कृष्णा गुप्ता, रंजना-दीपक बंसल, रमा जिंदल, वेद प्रकाश अग्रवाल, डा0 सुशील गुप्ता, डा0 जगदीश मित्तल, राजेन्द्र जैन एडवोकेट, डा0 गणेश मित्तल महेश चन्द्र महर्षि, अनूप चन्द जैन, बिपिन बंसल, संजय अग्रवाल, वेद प्रकाश अग्रवाल, अजय अग्रवाल ताऊ आदि लोग उपस्थित थे।